मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट में हमारे BSP का लोहा: बड़ी मात्रा में TMT बार की कर रहा आपूर्ति…320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, भूकंप और क्षयरोधी गुणों के साथ उच्च शक्ति वाले टीएमटी बार्स का उत्पादन करता है जिसका उपयोग राष्ट्रीय महत्व की बड़ी परियोजनाओं सहित बांध, पुल, फ्लाईओवर, एक्सप्रेसवे, सुरंग आदि के निर्माण में प्रयोग होता है।

सेल-बीएसपी, अब मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना में उपयोग के लिए टीएमटी बार की आपूर्ति भी कर रहा है। हाल के दिनों में 32 टीएमटी बार्स के तीन रेक अहमदाबाद डिस्पैच किए गए हैं।


भारत की पहली निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल लाइन परियोजना के लिए अब तक विभिन्न आयामों में 65,000 टन से अधिक टीएमटी बार्स की आपूर्ति की जा चुकी है।

508 किलोमीटर लंबी परियोजना महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और पालघर से होते हुए गुजरात में वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, खेड़ा और अहमदाबाद होकर गुजरेगा। इस पर चलने वाली बुलेट ट्रेन 508 किमी की दूरी को 320 किमी प्रति घंटा की अधिकतम परिचालन गति के साथ 2 घंटे 7 मिनट में तय करेगी।

एमएएचएसआर परियोजना के निर्माण कार्य को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो तथा आईएचआई इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम्स कंसोर्टियम द्वारा निष्पादित किया जा रहा है जो 28 स्टील ट्रस ब्रिज निर्माण कर परिवहन करेगा।

सेल-बीएसपी के टीएमटी बार का उपयोग हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के पियर्स और गर्डर के निर्माण में किया जा रहा है जो बुलेट ट्रेन के रेल कॉरिडोर बिछाने के लिए बनाए जा रहे है।

यह स्ट्रक्चर स्टील पुलों की भार वहन क्षमता को सपोर्ट करेगा। सेल-बीएसपी द्वारा 8 मिलीमीटर, 10 मिमी, 12 मिमी, 16 मिमी, 20 मिमी, 25 मिमी और 32 मिमी सहित विभिन्न आकारों के टीएमटी बार्स की आपूर्ति की गई है। इनमें से 25 एमएम और 32 एमएम की बार्स की रोलिंग प्लांट की मर्चेंट मिल में और शेष रोलिंग संयंत्र के मोडेक्स यूनिट, बार एंड रॉड मिल में किया गया है।

बीएसपी की मोडेक्स इकाई, बार एंड रॉड मिल के उत्पाद नागपुर, विशाखापत्तनम, अहमदाबाद, हैदराबाद, गाजियाबाद और जयपुर जैसे देश के विभिन्न कोनों में पहुँच चुके हैं। बेहतर गुणवत्ता, नेगेटीव टाॅलरेंस और स्थायी यांत्रिक गुणों और आईएस-1786 मानदंडों के अनुसार उत्पादित श्रेष्ठ वेल्डेबिलिटी के उत्पादों की सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ग्राहकों द्वारा व्यापक रूप से सराहना की गई है।

दूसरी ओर संयंत्र की मर्चेंट मिल, बाजार के इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी वर्ग के ग्राहकों की मांग के अनुसार बड़ी बिजली और सिंचाई परियोजनाओं इत्यादि के लिए आवश्यक रसायनिक गुणों वाले स्टील का उत्पादन कर रही है। यहां भी उत्पादित टीएमटी बार्स का उपयोग भूकंप और जंग प्रवण क्षेत्रों में बनने वाली ऊंची इमारतें के लिए भी किया जा रहा है।

प्लांट की मर्चेंट मिल द्वारा तैयार किए गए सभी टीएमटी बार और रॉड, एफई-500 ग्रेड भूकंपरोधी गुणों से युक्त हैं। इसके अतिरिक्त, ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्पादों में एचसीआर या उच्च जंग प्रतिरोधी गुण भी प्रदान किए जाते हैं। मर्चेंट मिल का संपूर्ण टीएमटी उत्पादन ईक्यूआर किस्म का है। टीएमटी ईक्यूआर री-बार की जंग प्रतिरोधी किस्म को तैयार करने के लिए इसमें और अधिक सेक्शन जोड़े गए हैं।

पूरे देश में सेल-भिलाई के टीएमटी बार्स का उपयोग बांधों, पनबिजली एवं न्यूक्लियर पाॅवर परियोजनाओं, पुलों, राजमार्गों, फ्लाईओवरों, सुरंगों और ऊंची इमारतों के अलावा, कुछ ऐतिहासिक परियोजनाएं जैसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, बांद्रा-वर्ली सी-लिंक सेतु आदि के निर्माण में भी किया गया है।

आगरा एक्सप्रेसवे, जिस पर लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी है तथा उत्तर-पूर्वी भारत में कई पुलों और सुरंगों के निर्माण में भी सेल-बीएसपी के टीएमटी बार्स का उपयोग किया गया है।

उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र से भेजे जा रहे सभी टीएमटी उत्पादों की बार-कोडिंग किया जाता है जिससे ग्राहकों को उत्पाद संबंधित सारी जानकारी मिल जाती है।

Exit mobile version