कल है शनि महोत्सव: दुर्ग के शनि शक्तिधाम में सुबह 4 बजे से भव्य आयोजन… 108 द्विपो से महाआरती, 5,100 किलो की महाप्रसादी; जानिए पूरा कार्यक्रम

दुर्ग। कल यानि 19 मई को शनि महोत्सव है। मनोकामना सिद्ध गजकेसरी शनि शक्तिधाम में शनि जयंती महोत्सव 19 मई को बड़े धूमधाम और हर्सोल्लास से मनाई जाएग। प्रातः 4 बजे पंच नदियों के जल सहित,गंगा जल, गुलाब जल, पंचोपचार षोड्षोपचार पूजन और फिर विशुद्ध सरसों के तेल द्वारा लगातार शुक्ल यजुर्वेदीय वैदिक मंत्रों से तेलाभिषक किया जाएग। प्रातः 5.00 बजे सर्वबाधा निवारक नवग्रह-शनि शांति महायज्ञ,सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर महाप्रभु को 101 किलो लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा।

संध्या सात बजे 108 द्विपो से महाआरती के साथ ही एक दिवसीय महोत्सव की पूर्णाहूति होगी दिन भर 5 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा 23 हजार 500 मंत्रों से शनि जाप का अनुष्ठान भी होगा। वही शाम 4 बजे से 5,100 किलो की महाप्रसादी विशाल भंडारा,महाप्रसादी होगा।

Exit mobile version