दुर्ग के इंदिरा मार्केट रोड का डिवाइडर हटवाने व्यापारियों ने MLA को सौंपा ज्ञापन: मौके पर पहुंचे अरुण वोरा… कहा- जनभावनाओं के अनुरूप हटना चाहिए डिवाइडर; जानिए क्यू व्यापारी डिवाइडर को हटवाना चाहतें है?

दुर्ग। दुर्ग शहरी क्षेत्र के प्रमुख बाज़ार में पटेल चौक से लेकर अग्रसेन चौक तक बनवाए गए बेढंगे डिवाइडर को हटवाने के लिए क्षेत्र के व्यापारी फिर लामबंद हो रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा को ज्ञापन सौंपा एवं शासन स्तर पर सार्थक पहल करने की मांग की। डिवाइडर के कारण व्यापार में आ रही मंदी से आक्रोशित व्यापारियों ने बताया कि इंदिरा मार्केट से श्री शिवम मॉल तक की सड़क उतनी चौड़ी नहीं है जिसमें डिवाइडर उपयोगी साबित हो सके।

दोनों ओर अत्यंत संकरे हो चुके रास्ते मे एक गाड़ी पार्क होने पर भी जाम की स्थिति बनती है। कुछ स्थानों में गैप होने के बाद भी कार से आने वालों को यू टर्न लेने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। त्योहारों में स्थिति और भी बेकाबू हो जाती है इसलिए वर्षों पुराने ग्राहक भी वर्षों पुराने एवं विश्वसनीय बाजार की ओर रुख करने से अब कतराने लगे हैं जिसका सीधा असर व्यापार पर मंदी के रूप में पड़ रहा है जिससे सभी व्यापारी परेशान हैं। सभी ने एक स्वर में वोरा से हस्तक्षेप कर डिवाइडर तोड़वाने एवं डामरीकरण करवाने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने निवास पहुंचे लोगों के साथ ही वोरा बाइक की सवारी कर तत्काल मौके पर पहुंच गए उन्होंने व्यवसायियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की हठधर्मिता के कारण विरोध के बावजूद अव्यवहारिक डिवाइडर का निर्माण करवा दिया गया था। जनभावनाओं के अनुरूप डिवाइडर को तोड़ा जाना चाहिए। जल्द ही इस विषय में संबंधित विभाग एवं अधिकारियों से चर्चा कर हल निकालने की पहल की जाएगी।

उन्होंने कलेक्टर से चर्चा कर डिवाइडर की उपयोगिता एवं व्यापारीगण के हो रहे नुकसान की समीक्षा करने एवं विषय को प्राथमिकता देते हुए त्वरित निराकरण करने को कहा। इस दौरान इंदिरा मार्केट क्षेत्र के डॉ शरद पाटणकर, नितेश जैन, गौतम जैन, रवि कृष्णानी, महेंद्र पाटनी, आशीष मेहता समेत मार्ग के दोनों ओर स्थित समस्त संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Exit mobile version