भिलाई। डबरापारा तिराहे पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि डाकबंगला पुरैना निवासी अपनी स्कूटी सीजी 07- 2952 में सवार होकर शशिकला मिश्रा बेटा अश्वनी मिश्रा 30 वर्ष को छोड़ने ट्रांसपोर्ट नगर जा रही थी।
ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से डंपर CG12 C 0817 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मां बेटे को चपेट में ले किया। घटना में मौके पर दोनो की मौत हो गई।
खबर लगने पर सीएसपी विश्वास चंद्रकर,खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा घटनास्थल पहुँचे। जहाँ शशिकला मिश्रा और अश्वनी मिश्रा के शव को ऑटो में डालकर पीएम के लिए सुपेला भेज दिया।
माँ बेटे का शिनाख्त आधार कार्ड से पुलिस ने किया है। अश्वनी प्राइवेट कंपनी में हेल्पर का काम करता है। घटना डबरा पारा चौक के पास की सुबह 8 बजे का होना बताया जा रहा है।
स्कूटी सवार माँ बेटे दोनो ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जाने के लिए वाहन को मोड़ रहे थे। तभी डंपर चालक ने चपेट में लिया। चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने डंपर को जप्त किया है।