भिलाई। सुपेला में विशाल मेगा मार्ट के सामने दो युवकों ने कार से स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मारी, जिससे स्कूटी पर पीछे बैठी निर्मला साहू (61) सड़क पर गिर गई। महिला को रौंदते हुए कार आगे निकल गया और सड़क किनारे खड़ी एक महिला कर्मी को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद कार चालक फरार हो गया। यह घटना गुरुवार दोपहर की है।

आसपास दुकान वालों ने घटना स्थल पर पहुंचकर सड़क पर घायल पड़ी निर्मला को उठाकर सामने के भिलाई नर्सिंग होम ले गए। स्थिति गंभीर होने से डॉक्टर ने उन्हें नजदीक के निजी मल्टी स्पेशीलिटी सुविधा वाले स्पर्श अस्पताल भेज दिया, जहां थोड़ी ही देर में महिला की मौत हो गई। दादा और पोता सड़क से दूर छिटक गए इसलिए बाल-बाल बच गए। परिजनों के मुताबिक, निर्मला पति रामनाथ साहू के साथ अपने पोता का इलाज कराने निजी अस्पताल जा रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ।
कार की टक्कर से स्कूटी चला रहे रामनाथ व पोता दाहिनी ओर दूर जा गिरे, इसलिए बाल-बाल बच गए। हादसे में दादी को गंभीर रूप से घायल देखकर पोता सदमे में चला गया है। हादसे की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची थी। टक्कर मारने वाली कार, उसके चालक और साथ में बैठे युवक की पहचान कर ली गई है, पुलिस उनकी तलाश कर रही।