सरगुजा। जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक मासूम बच्ची, उसके पिता और एक अन्य युवक शामिल हैं। यह दुर्घटना कोटछाल-कांपु मार्ग पर हुई, जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। सीतापुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत हुई इस घटना में मृतक बच्चे की माँ गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला को तुरंत सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लोगों ने इस दुर्घटना को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।
