दुर्ग संभाग में दर्दनाक सड़क हादसा: 3 युवकों की दर्दनाक मौत… तेज रफ्तार स्कूटी और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत; मृतकों की अब तक नहीं हुई पहचान

कवर्धा। दुर्ग संभाग के कवर्धा जिले से इस वक्त की बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है। जिले में सोमवार रात स्कूटी और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बाइक चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा पांडातराई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा डोंगरिया गांव के पास हुआ है। स्कूटी और बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हुई है। तीनों युवकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो युवक पांडातराई और एक अंधियारखोर का रहने वाला था।

Exit mobile version