चार्ज लेते ही दुर्ग निगम के प्रशिक्षु आयुक्त IAS लक्ष्मण तिवारी इन एक्शन: खुद खड़े होकर दुकानों से हटवाया अवैध निर्माण…9 घंटे चली ताबड़तोड़ कार्रवाही; ठगड़ा बांध और गोकुल नगर गौठान का किया निरीक्षण; शहर की साफ-सफाई को लेकर अपनाया सख्त रुख

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग में सहायक कलेक्टर लक्ष्मण तिवारी को प्रशिक्षु आयुक्त के रूप में एक महीने के लिए पदस्थ किया गया है। वे 21 नवंबर से 23 दिसम्बर तक यहाँ पदस्थ रहेंगे। इस अवधि में वे निगम के कामकाज सहित अन्य कार्यो को समझेंगे। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर शहर की सुंदरता और साफ-सफाई को लेकर सहायक कलेक्टर निगम में पदस्थ प्रशिक्षु आयुक्त लक्षण तिवारी एक्शन मोड पर आ गए है। नगर पालिक निगम के प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने दुर्ग के बोरसी से महाराज चौक और पोटिया रोड में अतिक्रमण हटाने गुरुवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान सड़क किनारे चौक-चौराहों पर लगाया गया बैनर-पोस्टर को उतरवाया गया।

दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में पिछले दो दिन से अतिक्रमण हटाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम के प्रशिक्षु आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने गुरुवार को बोरसी रोड, महाराजा रोड से मुक्त नगर मार्ग से महाराजा चौक और पोटिया रोड में अवैध कब्जा हटाने निगम अमला के साथ दिनभर अभियान चलाया गया। प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने आज अधिकारियों के साथ तोड़फोड़ कार्रवाही की। महाराजा चौक से लेकर बोरसी चौक से होते हुए पोटिया रोड होकर वापस महाराजा चौक से मुक्त नगर रोड पर आज गुरुवार सुबह 11 बजे से लेकर देर शाम 9 घंटे चली अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही।इस ताबड़तोड़ कार्रवाही के दौरान दुकान के बाहर नालियों के ऊपर बनाये गए स्लैब,बाउंड्रीवाल,दुकान के बाहर सजावट लाइटिंग साइन बोर्ड सहित अन्य कब्जा सख्ती से हटवाया गया।

कार्रवाही के मौके पर भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी,सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान,अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा, उपअभियंता विनोद मांझी, उपअभियंता मोहित मरकाम,सहायक राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,निज आयुक्त शुभम गोईर, प्रभारी कर्मशाला अधीक्षक शौएब अहमद, भुवनदास साहू,ईश्वर वर्मा,सुरेश भारती, राजू सिंह सहित पद्मानाभपुर पुलिस एवं अमला मौजूद रहें। निगम द्वारा मुनादी के माध्यम से अपील जारी की,जिसमे कहा गया कि जहाँ कही भी अतिक्रमण किया गया है,वे सभी अपना कब्जा हटा लें।अन्यथा नगर निगम प्रशासन कार्रवाही करेगी।निगम प्रशासन की कार्रवाही के बीच दखल अंदाजी करने वाले संबंधित के खिलाफ न्यायालयीन प्रकरण भी तैयार किया जाएगा।

कार्रवाही सड़क के दोनों तरफ ड्रेन टू ड्रेन दुकान के बाहर अवैध कब्जा हटवाया गया।आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि बेहतर होगी व्यवस्था पब्लिक हित में ही सारे काम हो रहे हैं। शहर में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था हो चीजें सही जगह पर व्यवस्थित तरीके से हो। इसे लेकर ही यह कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम की जा रही है।वैसे उन्होंने कहा शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने की परिकल्पना को लेकर कार्रवाही कर रहें है।

प्रशिक्षु आयुक्त पहुँचे ठगड़ाबांध
नगर पालिक निगम प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे, भवन अधिकारी प्रकाश चंद थवानी,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,उपअभियंता पंकज साहू और ठेकेदारों के साथ ठगड़ा बांध निर्माण व सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने यहां चौपटी का भी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।आयुक्त ने कहा कि फूड जोन में विविध तरह का आप्शन उपलब्ध होने से यहां सैर सपाटा के लिए आने वाले लोग आनंद भी उठा सकेंगे।प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने अधिकारियों के साथ पहुंचकर ठगड़ा बांध में चल रहे निर्माण सौंदर्यकरण कार्य का जायजा लिया। प्रशिक्षु आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि ठगड़ा बांध का लोकेशन बहुत शानदार है।इसके बगल में जैव विविधता पार्क है। सुबह और शाम का समय गुजारने के लिए यह बेहद आदर्श स्थल साबित होगा।

गोकुल नगर गौठान का निरीक्षण कर लिया जायजा
नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत पुलगांव गोकुल नगर स्थित गौठान पहुच दिवस कार्यक्रम में प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने अधिकारियों के साथ गोकुल नगर पहुंचे। इस दौरान कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे, कार्यपालन अभियंता एसडीशर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, विनोद मांझी के साथ उन्होंने सम्पूर्ण गौठान का भ्रमण कर सभी उत्पादों का बारिकी से अवलोकन किया।उन्होंने गोबर से बनने वाले वर्मी खाद की प्रक्रिया, पीठ की संख्या, गोबर खरीदी की जानकारी ली। इस मौके पर प्रशिक्षु आयुक्त ने सुझाव दिया कि खाद उत्पाद के लिए तैयार गोबर की छनाई में सुधार कर खाद की गुणवत्ता बढ़ेंगे।

आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने मुख्य कार्यालय के विभागों का किया औचक निरीक्षण
नगर निगम प्रशिक्षु आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने आज निगम मुख्य कार्यालय के विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने दफ्तरों में सफाई रखने के निर्देश दिए, मुख्य आवक-जावक शाखा के निरीक्षण के दौरान पत्राचार को शीघ्र ही प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाले पत्र बहुत महत्वपूर्ण होते हैं इन्हें अति शीघ्र प्रेषित करने का कार्य करें। विभागों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति का भी जायजा लिया। विभिन्न कार्यों से आने वाले लोगों से प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने चर्चा कर उनके निगम दफ्तर आने का कारण पूछा और समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए। बहुत से ऐसे प्रमाण पत्र जो मितान योजना से जुड़े हुए हैं इसके माध्यम से उन्हें घर पहुंच सेवा प्राप्त होती है।

शहर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने वार्डों में पहुंचे आईएएस लक्ष्मण तिवारी
नगर पालिक निगम के चलते शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने और बाहरी तथा आंतरिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के साथ अल सुबह निरीक्षण करने वार्डो में पहुँचे। इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम आयुक्त ने शहर के 23,24 एवं 25 वार्डों का भ्रमण कर स्वच्छता का जायजा लिया। उन्होंने शहर के मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया गुरुद्वारा रोड पर सहित वार्डो के अंदुरुनी क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए नाली की सफाई वय व्यवस्था देखी।उन्होंने भ्रमण के दौरान सुपर वाइजर को सख्त चेतावनी दिए कि वर्किंग समय मे फ़ोटो ग्रुप में शेयर करने को कहा।सड़क किनारे से बिल्डिंग मटेरियल को हटवाने के निर्देश दिए।

देर शाम 3 घंटे पैदल बाजार क्षेत्र का किया निरीक्षण
नगर पालिक निगम में सहायक कलेक्टर लक्ष्मण तिवारी को प्रशिक्षु आयुक्त के रूप में एक महीने के लिए पदस्थ किया गया है।वे 21 नवंबर से 23 दिसम्बर तक यहाँ पदस्थ रहेंगे।इस अवधि में वे निगम के कामकाज सहित अन्य कार्यो को समझेंगे। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर शहर की सुंदरता और साफ-सफाई को लेकर सहायक कलेक्टर निगम में पदस्थ प्रशिक्षु आयुक्त लक्षण तिवारी एक्शन मोड पर आ गए है। उन्होंने अधिकारियों के साथ इंदिरा मार्केट मोती काम्प्लेक्स से निरीक्षण शुरू किया। उन्होंने इंदिरा मार्केट क्षेत्र में दुकानदारों ने और फल ठेले वालों ने सड़क पर कचरा बिखरा दिया था जिस पर सहायक कलेक्टर ने उन्हें समझाइश देते हुए कहा कि शहर आपका है।

जवाहर चौक और इंदिरा मार्केट के दुकानों से हटाया गया अवैध निर्माण, दुर्ग निगम की कार्रवाई
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार शहर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की दिशा में निगम सतत कार्य कर रहा है, अवैध पोस्टर, पॉम्प्लेट, होर्डिंग जैसे प्रचार सामग्री हटाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आयुक्त नगर पालिक निगम, दुर्ग के नेतृत्व में जवाहर चौक में दुकानों के सामने लगे होर्डिग्स बोर्ड, नाली के ऊपर अतिक्रमण एवं रोड पर सामान रखकर विक्रय करने वालों को समझाईश दी गई। इस दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा प्रशासनिक काम में बाधा डालने एवं शांति भंग करने की कोशिश की गई।

निगम प्रशिक्षु प्रशिक्षु लक्ष्मण तिवारी ने पुलिस को उनके विरूद्ध 107-16 लगाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी दुकान संचालकों और आम लोगों से यह अपील की है कि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाना हमारा कर्तव्य है, जनता के सुगम आवागमन में इस के निर्माण से बाधा उत्पन्न होती है। आप सभी इस काम में प्रशासन की मदद करें और स्वेच्छा से इस के निर्माणों को हटाये अन्यथा निगम इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।