दुर्ग-भिलाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ BJP का बड़ा प्रदर्शन: 16 मई को जेल भरो आंदोलन…उससे पहले भाजपाइयों को दी गई बूथ को मजबूत करने के लिए ट्रेनिंग

भिलाई। भाजपा दुर्ग-भिलाई समेत छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने वाली है। 16 मई को जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में धरना, प्रदर्शन को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से बनाए गए नियम का विरोध भाजपा कर रही है। भाजपा ने प्रदेश सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि 15 मई तक अपने फैसले वापस ले नहीं तो 16 मई को जेल भरो आंदोलन के तहत प्रदर्शन किया जाएगा। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, विधायक विद्यारतन भसीन, भाजपा नेता राकेश पांडेय और नीलू शर्मा व जिलाध्यक्ष विरेंद्र साहू ने प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया।
कार्यकर्ताओं को दी गई ट्रेनिंग
भारतीय जनता पार्टी कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष पर प्रदेशभर में विधानसभा स्तरीय कार्य विस्तार योजना की कार्यशाला आयोजित कर रही है। इसी तारतम्य में आज वैशाली नगर विधानसभा में कार्यशाला हुई। इसमें वैशाली नगर विधानसभा प्रभारी व मुख्यवक्ता वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यशाला की शुरुआत भारतमाता, पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसमें प्रवक्ता नीलू शर्मा ने कहा कि सभी शक्ति केंद्रों पर समयदानी एवं विस्तारक की नियुक्ति जल्द से जल्द कर उन्हें जिम्मेदारी दी जाए। अपने क्षेत्र में रोज 10 घंटे आम जनमानस से मिलकर रिपोर्ट तैयार करेंगे और उसे 15 दिन के अंदर संगठन को सौंपें। सभी मंडल के महामंत्री व अध्यक्ष आईटी सेल को मजबूत करें । प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला गैस सहित केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ चौपाल लगाकर व महिला समूहों के साथ बैठक लें। विस्तारक आईटी के सदस्यों के साथ बूथों पर जाकर पन्ना प्रमुखों, बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बूथ सचिवो की सूची बनाकर 20 तारीख तक संगठन को सौपने सौंपे।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय ने केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर कार्यकर्ताओं को संगठित करें। विधायक विद्यारतन भसीन ने कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन ओर जोर देते हुए बूथ स्तर पर समय दानी व विस्तारक की टीम बनाकर जनमानस के बीच में जाकर केंद्र की भाजपा सरकार उपलब्धियों को गिनाने निर्देश दिए। साथ ही कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लोगों के बीच में जनमानस के बीच में पहुंचाने का काम करने कहा। आज के कार्यशाला में जिला महामंत्री मार्कण्डेय तिवारी, शंकरलाल देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन, त्रिलोचन सिंह, अर्जुन सचदेव, अवधेश चौहान, ईश्वर ठाकुर, मंजूषा साहू, रामउपकार तिवारी, मनोज तिवारी, संतोष सिंह, सुभाष शर्मा, शिवसागर मिश्रा, जाकिर हुसैन, मंडल अध्यक्ष विजय जायसवाल, अनिल सोनी, गुरजीत सोढ़ी, पार्षद संजय सिंह, लक्ष्मी साहू, महेश वर्मा, विनोद चेलक सत्यादेवी जायसवाल, चंदेश्वरी बांधे, भोला साहू, शरद सिंह, लोकेश पांडेय, पूनम शुक्ला, स्वाति साहू अमित राजपूत, रवि राव, निर्भय जैन व कुबेर शर्मा आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version