साल के पहले दिन छत्तीसगढ़ में IAS-IPS अफसरों का तबादला: अभिजीत होंगे CGPSC के नए सेक्रेटरी, सुरगुजा संभाग आयुक्त भी हुए चेंज… IAS प्रतिष्ठा को मिली इस जिले की कलेक्टर की जिम्मेदारी; IPS अभिषेक पल्लव को बिग रिस्पांसिबिलिटी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए साल 2025 के पहले दिन राज्य शासन ने 7 IAS और 11 IPS अफसरों का तबादला किया है। बीते दिन 2024 साल के आखिरी दिन 18 IAS अधिकारीयों का प्रमोशन किया गया था। जारी लिस्ट के अनुसार…

  • लोक सेवा आयोग (CGPSC) के सचिव से पद से IAS पुष्पेंद्र कुमार मीणा को हटाए गया है, IAS अभिजीत सिंह को CGPSC के सचिव का अतरिक्त प्रभार संभालेंगे।
  • IAS नीलम नामदेव एक्का राज्य सूचना आयोग के सचिव बनाए गए है।
  • IAS नरेंद्र कुमार दुग्गा को सुरगुजा संभाग आयुक्त बनाया गया है।
  • IAS प्रतिष्ठा ममगाई नारायणपुर की नई कलेक्टर होंगी।
  • जिला पंचायत बस्तर के नए CEO IAS प्रतिक जैन होंगे।
  • पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में AIG के पद पर पोस्टेड IPS अभिषेक पल्लव को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राज्य शासन ने राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी रायपुर का SP बनाया है।

IAS ट्रासंफर लिस्ट :-

IPS ट्रासंफर लिस्ट :-