Transfer of many policemen including TI, SI
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। कोरबा जिला के एसपी ने 2 TI, 1 SI और 4 ASI समेत 23 पुलिसकर्मियों का तबदला आदेश जारी किया है। तबादले सूची में निरीक्षक सनत सोनवानी को उरगा के साथ मिला सायबर सेल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कृष्णा साहू बने लेमरू थाना प्रभारी।