दुर्ग जिले में थाना प्रभारियों का तबादला; खुर्सीपार के नए TI होंगे अंबर सिंह…साहू संभालेंगे भट्ठी थाना, वंदिता संभालेंगी स्मृति नगर, 273 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट…

भिलाई. दुर्ग जिले में एसपी ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया है. कई थानों के टीआई बदले गए हैं. अंबर सिंह को खुर्शीपार थाने के टीआई बनाए गए हैं. वहीं राजेश साहू भट्ठी थाना प्रभारी, वंदिता पानिकर स्मृति नगर थाना प्रभारी, प्रशांत मिश्रा को भिलाई नगर थाना प्रभारी बनाए गए हैं. जारी आदेश में 273 पुलिसकर्मियों काे इधर से उधर किया गया है.

देखें लिस्ट

Exit mobile version