छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में ट्रांसफर-प्रमोशन: वेतन मैट्रिक्स के लेवल-12 के साथ 9 सहायक परिवहन आयुक्त बनाए गए RTO… देखिये लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग के बाद परिवाहन विभाग में भी तबादले किए गए है। राज्य शासन एतद् द्वारा विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर निम्नलिखित सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (तृतीय श्रेणी) को उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से सहायक परिवहन आयुक्त से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (द्वितीय श्रेणी) के पद पर वेतन मैट्रिक्स के लेवल-12 (वेतनमान रूपये 56,100-177500, ग्रेड वेतन रूपये-5400/-) प्रतिमाह एवं शासन द्वारा समय-समय पर देय मंहगाई भत्ते पर पदोन्नत करते हुए अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत उनके नाम के सम्मुख कॉलम-5 में दर्शाये गये स्थान में पदस्थ करता है :-

Exit mobile version