जीपीएम। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के वन विभाग में 18 वन रक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया हैं। बताया जा रहा हैं कि वर्ष 2017 के करीब 5 साल बाद वनरक्षकों का तबादला किया गया हैं। मरवाही डीएफओं दिनेश पटेल ने आदेश जारी कर 18 वनरक्षकों का के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया हैं।
गौरतलब हैं कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के वन विभाग में सालो से पदस्थ वन रक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया हैं। डीएफओं द्वारा जारी तबादला आदेश में मरवाही वनमंडल के अंतर्गत आने वाले चारों रेंज में सालों से पदस्थ वनरक्षकों के नाम शामिल हैं। फॉरेस्ट गार्ड रामसुशील तिवारी का भी ट्रांसफर कर दिया गया है, जिस पर हाल ही में कोयला उत्खनन को संरक्षण देने का आरोप लगा था।