दुर्ग पुलिस विभाग में तबादले: 1 इंस्पेक्टर, 12 SI और 14 ASI का ट्रासंफर… नंदनी नगर थाना प्रभारी राजेश साहू को दिया गया जेवरा सिरसा चौकी का प्रभार; देखिए पूरी लिस्ट

दुर्ग। दुर्ग पुलिस विभाग में एक बार फिर से तबादले हुए है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ला ने जिले में 1 इंस्पेक्टर, 12 सब इंस्पेक्टर (SI) और 14 सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) को इधर से उधर किया गया है। निरिक्षण राजेश साहू को नंदनी नगर थाना प्रभारी से जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी के रूप में पदस्त किया गया है। इसके अलावा 26 और SI और ASI का ट्रांसफर हुआ है।

देखिये पूरी सूची :-

22, जून को ही दुर्ग SP जीतेन्द्र शुक्ला ने जिले में 16 इंस्पेक्टर्स का तबादला किया था…

Exit mobile version