ट्रांसपोर्टर्स आंदोलन: ED, GM के साथ बैठक, कई विषयों पर सहमति, अब कल होगी ट्रक-ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स की महा बैठक, दुर्ग-भिलाई, रायपुर समेत प्रदेशभर के ट्रांसपोर्टर्स होंगे शामिल

भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की महा बैठक 27 अगस्त को होने वाली है। बैठक के सम्बंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ बैठा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट व्यापार को बचाने के लिए एसोसिएशन की बैठक होटल सेंट्रल पार्क में दिनांक 27 अगस्त दिन बुधवार को शाम 5:30 बजे होगी। जहाँ ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक एसोसिएशन के संरक्षक इंद्रजीत सिंह (छोटू) की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी तथा प्रांतीय अध्यक्ष सुखचैन सिंह सुखा, विशेष रूप से उपस्थिति रहेगें।
इस बैठक में रायपुर और भिलाई के समस्त गाड़ी मालिक उपस्थित होंगे। यह बैठक ट्रांसपोर्ट जगत से जुड़ी हुई समस्याओं को लेकर होगी। इस मंदी मार्केट में सबसे ज्यादा असर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर पड़ा है बेतहाशा डीजल की रेट में बढ़ोतरी इसका मुख्य कारण है गाड़ियों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है, ट्रांसपोर्टिंग का फिक्स रेट नहीं होने की वजह से छोटे ट्रांसपोर्टर इस व्यापार से बाहर हो रहे हैं।
सबको काम मिले सभी लोग चिंता मुक्त काम करें, इस पर विशेष चर्चा की जाएगी। इस बैठक में आप सभी लोगों का सुझाव ही महत्वपूर्ण विषय रहेगा हमारे भिलाई में यानी दुर्ग जिले में इतने बड़े-बड़े प्लांट होने के बावजूद गाड़ियों को काम नहीं मिल रहा है ऑनलाइन टेंडर होने की वजह से स्थानीय लोगों का काम करना मुश्किल हो गया है।

अध्यक्ष इंदरजीत सिंह (छोटू) ने बताया कि आज ही बीएसपी ट्रक ट्रेलर स्टील ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मीटिंग BSP के ED (P &A) सेल ब्रांच मैनेजर, SRM, और GM फाइनेंस के साथ हुई। जिसमें सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि जो अन्य राज्य के ट्रेडर्स एवं लिफ्टर हैं जो हमारी एसोसिएशन की शर्तें को मानने को तैयार होंगे। उनका ट्रांसपोर्टेशन कार्य कल दिनांक 27.08.2022 से प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Exit mobile version