डोंगरगढ़ जाने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें: नवरात्र पर्व पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जाने वाले भक्तो को राहत… 15 अक्टूबर से कुछ ट्रेनों का दिया गया स्टॉपेज

भिलाई। इस बार नवरात्रि का त्योहार रविवार से शुरू हो रहा है। छत्तीसगढ़ में लगातार रद्द हो रही ट्रेनों के कारण मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ जा रहे भक्तो के मन में चिंता जाहिर हो रही थी। लेकिन रेलवे प्रशासन ने माता के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत दी है। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है।

नवरात्रि पर मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ में नवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। इसके चलते यहां हर साल त्योहार पर एक्सप्रेस ट्रेनों को स्टॉपेज दिया जाता है। रेलवे ने दर्शनार्थियों के लिए कुछ गाड़ियों का अस्थायी ठहराव और कुछ गाड़ियों का विस्तार किया है।

डोंगरगढ़ स्टॉपेज और विस्तार वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित किया गया है।
यह ट्रेन दुर्ग के बाद भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, भिलाई, देवबलौदा चरौदा, डी केबिन, कुम्हारी, सरोना होते हुए रायपुर पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन रायपुर से छूटने के बाद इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए दुर्ग तक जाएगी। दुर्ग से गोंदिया तक का ट्रेन का स्टॉपेज यथावत होगा।
नवरात्रि पर्व के लिए रायपुर सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस का भी 23 अक्टूबर तक स्टॉपेज दिया गया है।
यह ट्रेन रायपुर से छूटने के बाद शाम 18.34 बजे डोंगरगढ़ पहुंचकर 18.36 बजे रवाना होगी।
इसी तरह से वापसी में सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 11.24 बजे डोंगरगढ़ पहुंचकर 11.26 बजे रवाना होगी।
इन ट्रेनों को दोनों ओर की डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है।
नवरात्र पर्व पर रेलवे ने मां बम्लेश्वरी मंदिर जाने वाले यात्रियों के लिए कुछ ट्रेनों का डोंगरगढ़ में स्टॉपेज दिया है।
नवरात्र पर्व पर रेलवे ने मां बम्लेश्वरी मंदिर जाने वाले यात्रियों के लिए कुछ ट्रेनों का डोंगरगढ़ में स्टॉपेज दिया है।

मैहर स्थित शारदा माई की दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 19 से 26 अक्टूबर तक स्टॉपेज दिया गया है।
यह गाड़ी 6 बजे मैहर पहुंचकर वहां से 6.05 बजे रवाना होगी।
18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 14 से 21 अक्टूबर तक 00.45 बजे मैहर पहुंचकर वहां से 00.50 बजे रवाना होगी।
18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 18 से 27 अक्टूबर तक 6 बजे मैहर पहुंचकर वहां से 6.05 बजे रवाना होगी।
18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक 02.00 बजे मैहर पहुंचकर वहां से 02.05 बजे रवाना होगी।