Bhilai Times

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका: पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने कांग्रेस से तोड़ा नाता… AICC को भेजा त्याग पत्र; सामने आई ये वजह

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका: पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने कांग्रेस से तोड़ा नाता… AICC को भेजा त्याग पत्र; सामने आई ये वजह

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। नेताम ने AICC और छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज को अपना इस्‍तीफा भेज दिया है। आपको बता दें , नेताम ने एक दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ने का एलान कर दिया था। आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम इंदिरा गांधी के समय से कांग्रेस से जुड़े नेता हैं। उन्होंने आदिवासी विरोधी नीतियों की वजह से पार्टी छोड़ने का कारण बताया।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेताम ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने लगातार उनकी उपेक्षा की है। बीते चार वर्षों से किसी कार्यक्रम में पूछा नहीं गया। उन्होंने कहा कि, इस्तीफे के बाद वे किसी पार्टी में नहीं जाएंगे, बल्कि सर्व आदिवासी समाज में ही समाजहित के लिए काम करते रहेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में समाज की ओर जो जिम्मेदारी मिलेगी वह स्वीकार करेंगे।

कांग्रेस ने नेताम को जारी किया था नोटिस
आदिवासी नेता अरविंद नेताम को अनुशासनहीनता के लिए AICC ने नोटिस जारी किया था। उन पर आरोप था कि वे भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव में सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार में सहयोगी रहे थे। 9 फरवरी को जारी नोटिस के जवाब में अरविंद नेताम ने लिखा था कि सर्व आदिवासी समाज 20 वर्ष पुराना सामाजिक संगठन है। यह मेरे द्वारा बनाया गया संगठन नहीं है। मैंने चुनाव में समाज के प्रत्याशी के लिए प्रचार नहीं किया था।


Related Articles