रायपुर। एक बार फिर सियासी गलियारों में सीजी पीएससी का मामला गरम हो गया है। भाजपा ने जहां PSC की कथित गड़बड़ी पर CBI जांच की मांग की है, तो वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार किया है। भाजपा की तरफ से प्रदेश महामंत्री व पूर्व IAS ओपी चौधरी की प्रेस कांग्रेस के जवाब में कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि गड़बड़ी पीएससी में नहीं, बल्कि भाजपा नेताओं के दिमाग में हैं।

बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने एक बार फिर CGPSC की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने CGPSC की गड़बड़ी को उजागर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इसकी CBI जांच की मांग की है । एक प्रेस कांफ्रेंस में ओपी चौधरी ने कहा कि पीएससी में कई तरह की धांधलियां उजागर हो चुकी है। इस बार की पीएससी के मुख्य परीक्षा में शहीद हनुमान सिंह के बारे में पूछा गया, लेकिन एक छात्र ने शहीद वीर नारायण सिंह के बारे में जवाब लिखा इसके बावजूद भी उन्हें नंबर दे दिया गया। उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य कई प्रश्नों में गलत जवाब देने वालों को नंबर दिया गया है।गणित के एक सवाल में गलत उत्तर वाले को 4 में से 4 नंबर दिया गया है । वहीं सही उत्तर लिखने वाले को 4 में 3 अंक दिया गया है । उन्होंने इसमें सरकार के चहेतों को चयनित कराने की आशंका जाहिर की । उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस पूरी गड़बड़ी की सीबीआई से जांच करने की मांग की है।

इधर भाजपा के पीएससी मामले पर जवाब देते हुए कांग्रेस प्रदेश संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि गड़बड़ी PSC में नही BJP नेताओं के दिमाग में है। उन्होंने कहा कि मुद्दों के दिवालियापन से बीजेपी गुजर रही है। इसलिए राज्य के सबसे विश्वसनीय संस्था के परीक्षाओं पर सवाल खड़े कर रहे है। इनके पास एक भी तथ्यात्मक तर्क नहीं, गड़बड़ी के सबूत नहीं है। कांग्रेस ने ओपी चौधरी के आरोप पर कहा कि वो अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं।

