TS Singhdev’s tweet to open AIIMS in Bilaspur was deleted
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव द्वारा कुछ देर पहले एक ट्वीट किया गया था। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि बिलासपुर में भी अब एम्स खुलने वाला है और इसके लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सहमति दे दी है। लेकिन इस खबर के कुछ समय पश्चात ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के ट्विटर अकाउंट से यह ट्वीट डिलीट हो गया। इस पर जब मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्री से इसकी सच्चाई जाननी चाही तो स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विधानसभा के सदन और सीएम से अनुमति मिली है, लेकिन अभी तक भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से एम्स खुलने की अनुमति नहीं मिली है ।