जशपुर। जशपुर जिले में पुलिस के कस्टडी से हथकड़ी के साथ 2 चोर फरार हो गए। ठीक उसी तरह जिस तरह बॉलीवुड की फिल्मों में होता है। पुलिस कप्तान IPS शशिमोहन सिंह ने एक ASI और एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है साथ ही अन्य दो लाइन अटैच कर दिया है। दरहसल थाना कांसाबेल में दर्ज धारा 379 भा.द.वि. के 02 आरोपियों से चोरी का माल बरामदगी एवं जब्ती हेतु थाना कांसाबेल के स.उ.नि. राजेश यादव के नेतृत्व एवं प्र. आर. 94 जोस्टीन तिर्की, आर. 394 अशोक एक्का एवं नगर सैनिक 41 जोगेन्द्र यादव के साथ वाहन में रवाना हुए थे। एक आरोपी के घर से माल मशरूका बरामदगी पश्चात् दूसरे आरोपी के घर माल मशरूका बरामदगी हेतु जा रहे थे। इसी दौरान कुछ दूर जाने के बाद रास्ते में वाहन के पीछे बैठे आर.क. 394 अशोक एक्का की लापरवाही से हथकड़ी को जोर से खींचकर दोनों आरोपी गाड़ी से कूदकर खेत के मेड़ होते हुए जंगल की ओर भाग गये। इस कार्यवाही में अत्यंत लापरवाही बरतने वाले स.उ.नि. राजेश यादव, आर.क. 394 अशोक एक्का को निलंबित कर रक्षित केंद्र जशपुर संबद्ध किया गया है एवं साथ में रहे प्र. आर. 94 जोस्टीन तिर्की को रक्षित केंद्र जशपुर संबद्ध एवं नगर सैनिक 41 जोगेन्द्र यादव को नगर सेना कार्यालय जशपुर में सम्बद्ध किया गया है।
