CG – ASP पोस्टिंग: दो एडिशनल एसपी को मिली प्रतिनिुयक्ति… दुर्ग एएसपी को मिली ये जिम्मेदारी… देखिए लिस्टBy Aditya - January 17, 2025FacebookTwitterWhatsAppTelegram रायपुर। राज्य पुलिस सेवा के दो अफसरों की सेवा राज्य सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर ली है। एएसपी वेदव्रत सिरमौर को जहां महाप्रबंधक छत्तीसग प्रर्यटन मंडल का जीएम बनाया गया है, तो वहीं कृष्ण कुमार पटेल को उप परिवहन आयुक्त बनाया गया है।