दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नशे की दवा बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनसे नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया गया है। जिसमें अल्फाजोम, नाइट्रोवेट, ड्रामाडोल, लाइकारेक्स और जरेक्स जैसी प्रतिबंधित टेबलेट, सिरप शामिल है।


पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वो दोनों 1 साल से प्रतिबंधित टेबलेट की खरीदी और बिक्री का कारोबार कर रहें थे। लगभग 30 हजार रुपयों की प्रतिबंधित टेबलेट सिरप पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने रविवार को मीडिया को जानकारी देते हुए इस मामले का खुलासा किया है।


