भिलाई में दो चोरी: परिवार के साथ UP गए…लौटे तो टूटा हुआ मिला ताला, कैश समेत जेवर पार, कैंप में आलमारी तोड़कर सोने-चांदी की चोरी

भिलाई। गांव गए परिवार के सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए सामान पार करने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

छावनी पुलिस ने बताया कि मछली मार्केट हिमालय किराना स्टोर्स के पास रहने वाला राम कुमार मौर्य परिवर के साथ 3 फरवरी मकान में ताला जड़कर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर गया हुआ था। 6 फरवरी को पडोसी युगल किशोर सिंह ने मोबाईल से जानकारी दिया कि मकान का ताला टूटा पड़ा है।

कमरे के भीतर रखा गया आलमारी भी क्षतिग्रस्त है। सुल्तानपुर से लौटकर आने पर अपने मकान में पीड़ित पहुंचा। जहां सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी का दरवाजा और लाकर खुला हुआ था।

जिसमें सोने चांदी के सामान चांदी का 500 ग्राम 10 हजार रूपये, सोने की चैन वजनी 10 ग्राम 30 हजार,सोने का मांग टीका 5 ग्राम 15 हजार , 8 चांदी का सिक्का ढ़ाई हजार, सोने की 3 अंगूठी 45 हजार, फुल्ली 5 ग्राम 15 हजार रूपये का गायब है। चोरी हुए सामानों की कीमत 1 लाख 17 हजार 500 रूपयेकी आंकी गई है।

वहीं दूसरी चोरी कैप 2 जेपी नगर श्रवण किराना स्टोर्स पाण्डेय मोहल्ला तालाब के नीचे रहने वाला चैतुराम साहू के घर हुआ । पीड़ित मजदूरी का काम करता है। 5 फरवरी को पीड़ित परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गांव गया था।

मोहल्ले के लोगों ने फोन कर पीड़ित को घटना की जानकारी दी। परिवार के साथ चैतुराम साहू तुंरत अपने मकान पहुंचने पर देखा कि उनके यहां का ताला टूटा पड़ा मिला। सारा सामान बिखरा हुआ था।

अज्ञात ने अलमारी का लाकर तोड़कर 2 सोने की अंगूठी 4 ग्राम 10 हजार रूपये, 3 जोडी चांदी की पतला पायल 20 ग्राम 8 हजार, 8 जोडी चांदी की बिछिया 2 हजार और नगदी 8,300 रूपये पार किया गया। चोरी हुए सामानों की कीमत कुल 28 हजार 300 रूपये आंकी गई है।