दुर्ग में दो बाइक चोर धरे गए: पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर आरोपियों को दबोचा… 8 बाइक किए गए बरामद; पढ़िए

दुर्ग। दुर्ग में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। बाइक चोरी मामले में पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 379 के तहत कार्रवाई की है। CSP वैभव बैंकर ने बताया कि बाइक चोरी की वारदात को ट्रेस करने के लिए पुलिस ने टीम गठित की थी। बिना नंबर के गाड़ी चलाने वाले धनेश यादव उर्फ भूरु 22 वर्ष, बोरसी भाठा निवासी को पुलिस ने चेकिंग के समय पकड़ा।

बाइक के दस्तावेज को लेकर धनेश से पुलिस ने पूछताछ किया। युवक ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि चोरी के बाइकों को आंगनबा़ड़ी बोरसी भाठा के खंण्डहर में है। कुछ वाहनों को रिसाली स्थित अवधपुरी आशीष नगर निवासी अभिमन यादव 22 वर्ष को बेचने की बात आरोपी युवक ने की है।

पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को अभिमन ने बताया कि वह वाहनों को धनोरा शराब भठ्ठी के पास खेत में रखता था। दोनों आरोपियों के पास से 4-4 वाहन बरामद किए गए है। उक्त वाहनों की कीमत 4 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है। पदमनाभपुर चौकी से बाइक चोरी की 6 और डोंगरगांव थाना क्षेत्र 2 शिकायत हुई थी।

Exit mobile version