दुर्ग। दुर्ग पुलिस में कामकाजी अनुशासन बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। पुरानी भिलाई थाने में पदस्थ दो सिपाही, प्रधान आरक्षक रविंद्र भारती और आरक्षक महेश बंछोर, को उनकी विभागीय गतिविधियों में रुचि न लेने के चलते लाइन अटैच कर दिया गया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी की शिकायत और छावनी क्षेत्र के सीएसपी हरीश पाटिल की अनुशंसा के आधार पर की गई है।

जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक रविंद्र भारती लगभग ढाई साल और आरक्षक महेश बंछोर डेढ़ साल से पुरानी भिलाई थाने में कार्यरत थे। दोनों सिपाहियों की अनुत्साही प्रवृत्ति को देखते हुए थाना प्रभारी ने इसकी शिकायत की थी। सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि पहले तो उन्होंने दोनों को नोटिस जारी किया और फटकार भी लगाई, लेकिन इसके बावजूद दोनों की कार्य में रुचि में कोई सुधार नहीं हुआ।

सीएसपी द्वारा दोनों सिपाहियों की लगातार लापरवाही के मद्देनजर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला से सिफारिश की गई, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें लाइन अटैच किया गया है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि दोनों सिपाहियों का जल्द ही ट्रांसफर किया जाएगा। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन और कार्य में रुचि बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
