भिलाई। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग के द्वारा साई कॉलेज भिलाई में दो दिवसीय नेशनल मैथेमेटिक्स डे का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के पहले दिन सबसे पहले तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें, हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग से संबद्ध दस महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।

तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ निहारिका सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को अपने उद्बोधन में तात्कालिक भाषण में अच्छा तात्कालिक भाषण देने के विभिन्न पहलुओं से छात्रों को अवगत कराया। कई प्रतिभागियों ने डॉ निहारिका सिंह के द्वारा बताए गए पहलुओं को तुरंत अपने भाषण में सम्मिलित भी किया।
नैशनल मैथेमेटिक्स डे आयोजन के पहले दिन दूसरी प्रतियोगिता पजल कॉम्पटीशन थी। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के 18 छात्र छात्रों ने भाग लिया। कल इस आयोजन का दूसरा दिन है जब गणित पर आधारित क्विज प्रतियोगिता के आयोजन के बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि हेमचन्द यादव यूनिवर्सिटी के कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप रहेंगे। यह आयोजन सीजी कॉस्ट द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है।