Two-Degree Programme: UGC चेयरमैन का बड़ा ऐलान… अब छात्र अलग-अलग कॉलेजों से एक साथ हासिल कर सकते हैं दो फुल टाइम डिग्री

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक बड़ा ऐलान किया है। अब छात्र एक साथ दो फुल टाइम डिग्री हासिल कर सकेंगे। यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार (Jagadesh Kumar) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत देश भर के छात्र एक ही विश्वविद्यालय या अलग-अलग कॉलेजों से एक साथ दो डिग्री प्रोग्राम पूरा कर सकते हैं।

UGC के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया कि छात्रों को एक ही समय में दो संस्थानों से दो डिग्री हासिल करने की अनुमति दी जा रही है। नई शिक्षा नीति लागू होने के साथ ही यूजीसी उच्च शिक्षा व्यवस्था में छात्रों को अधिक विकल्प प्रदान करेगा। यूजीसी ने इस परिवर्तन को लेकर एक नई गाइडलाइन बनाई है।

क्या होंगे नियम?
इस नई प्रक्रिया में छात्रों की तरफ से हासिल किए जाने वाले 40 फीसदी क्रेडिट उनकी मूल यूनिवर्सिटी के अलावा किसी अन्य यूनिवर्सिटी का हो सकता है। यूजीसी के मुताबिक नई गाइडलाइन एक साथ दो डिग्री क्रेडिट स्कोर सिस्टम एवं मल्टी-डिसिप्लिनरी एजुकेशन सिस्टम को लागू किया जा रहा है। इसके अलावा अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के नए करिकुलम पर भी काम किया जा रहा है। इसके तहत विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट कोर्सेस नए सिरे से डिजाइन कर रहे हैं।

देश का सबसे बड़ा केंद्रीय विश्वविद्यालय डीयू आगामी नए सत्र से नए अंडरग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क को लागू कर सकता है। दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक के अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए नया करिकुलम दो महीने में तैयार हो सकता है।

दिल्ली विश्वविद्यालय की एक्जीक्यूटिव काउंसिल अंडरग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क 2022 (यूजीसीएफ) को पारित कर चुकी है। अकेडमिक काउंसिल भी इसे पारित कर चुकी। NEP 2020 द्वारा सुझाए गए सुधारों के आधार पर अंडरग्रेजुएट करिकुलम बनाया जा रहा है।

Exit mobile version