बस्तर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर दो FIR: “कवासी लखमा जीतेगा नरेंद्र मोदी मरेगा” और “पुलिस वालों को तीर से मारो” वाले बयान पे नप गए पूर्व मंत्री, ECI के निर्देश पर एक्शन

रायपुर। चरणदास महंत के बाद अब कवासी लखमा के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। कवासी लखमा के खिलाफ बीजापुर में दो जगहों पर मामला दर्ज हुआ है। आपको बता दे की बस्‍तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी कवासी लखमा का इन दिनों तीन वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इनमें से 2 वीडियो को लेकर बवाल मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान ‘पुलिस के जवानों को तीर धनुष से मार भगाने’ और PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देने पर भारत निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मिरतुर और कुटरू थाने में IPC की धारा 500, 188, 506 के साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ है। ECI ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। भैरमगढ़ तहसीलदार के आवेदन पर FIR दर्ज की गई है।

Exit mobile version