अंडा में दर्दनाक हादसा: दो युवकों की ऑन द स्पॉट मौत…स्पीड चल रहे ट्रक ने दोनों को रौंदा

भिलाई। ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची गंभीर रुप से घायल दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को मरचूरी भेज दिया। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत कार्रवाई किया है। अंडा पुलिस ने बताया कि रविवार रात को ग्राम सिरसिदा थाना गुण्डरदेही निवासी केवल पटेल 23 वर्ष और परमानंद ठाकुर बाइक 25 वर्ष सीजी 024 एन 9186 में सवार होकर आ रहे थे। इस दौरान इतवारी बाजार मोड अंडा के पास ट्रक सीजी 07 बीएल 7931 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतक दोनों युवकों आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के है। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फरार ट्रक चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। दोनों युवक ड्राइवरी का काम करते है।

Exit mobile version