CG – भीषण सड़क हादसा में दो लोगों की मौत: तीज के लिए बहन को घर लाने के लिए निकले दो भाई… पर आई उनकी लाशें… परिवार में छाया मातम

डेस्क। छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व के मौके पर एक दुखद खबर सामने आई है। बहन को लेने जा रहे दो भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। तीज पर्व 6 सितंबर को मनाया जाएगा। इससे पहले ही बहनों को लाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। लेकिन राजनांदगांव के एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

तीज में बहन के घर पहुंचने से पहले हो गई अनहोनी
बहन की जगह दो भाइयों की लाश घर पहुंची। जिसे देखकर परिवार वालों में मातम छा गया। बताया कि गया कि दयालु ध्रुव और गजेंद्र धुव दोनों बाइक पर बहन को लाने निकले थे। लेकिन बहन के घर पहुंचने से पहले अनहोनी हो गई। दयालु ध्रुव और गजेंद्र धुव बाइक पर सवार होकर देवभोग से गरियाबंद की ओर आ रहे थे।

इस दौरान कोड़ोहरदी मोड़ पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाईयों को गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इधर आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जब राहगीरों ने दोनों की लाश सड़क पर देखी तो पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस शव बरामद कर मामले की जांच की।

Exit mobile version