दो लोगों की मौत
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। दो परिवार के खूनी संर्घष में दो की मौत हो गयी, वहीं 1 युवती की हालत गंभीर है। मामला दुलदुला थाने के बंगुरकेला गांव की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर एक युवक ने अपनी चाची की हत्या कर दी, तो वहीं गुस्साये चाचा ने भतीजा को काट डाला।
एएसआई हीरा लाल बाघव से मिली जानकारी के अनुसार, सुखदेव मरावी नाम के शख्स ने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा किया था। इसी बीच युवक ने अपने चाचा की लड़की को मारने के लिए दौड़ाया और पत्थर फेंककर उसको घायल कर दिया। इतना ही नहीं अपने चाचा अर्जुन लाल के घर चला गया, जहां उसकी चाची राय मुनि बैठी हुई थी। उस पर टांगिया से वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ये देखकर चाचा अर्जुन लाल भी भड़क गया और उसे उसी टांगिया से वार कर जान से मार दिया।