दुर्ग में बेरहमी से दो लोगों की हत्या: कुल्हाड़ी से हमला कर दादी-पोती को उतारा मौत के घाट… SP शुक्ला सहित आला अधिकारी पहुंचे मौके पर… परिजनों ने सुबह देखी लाश तब हुई घटना की जानकारी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के गनियारी गांव में बीते देर रात किसी अज्ञात ने घर में घुसकर दादी और पोती की कुल्हाड़ी से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी है। डबल मर्डर के इस वारदात के गांव पुरे इलाके में सनसनी है, इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। वारदात के वक्त दोनों घर पर अकेले थे। सुबह परिवार के लोग जब पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक गनियारी गांव में राजबती साहू (62) और उसकी पोती सविता साहू (17) दोनों साथ रहते थे। पास में ही उनके परिवार के दूसरे सदस्यों का भी घर है। सविता 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। दोनों के सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किया गया है।

जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पोती की लाश कमरे में नीचे फर्श पर पड़ी मिली वहीं दादी का शव बरामदे में मिला है। राजबती साहू के गांव में चार घर हैं जहां इनके चारों बेटे अलग-अलग मकानों में रहते हैं। इनका परिवार मुख्य रूप से खेती-किसानी से जुड़ा है।

हत्या के मामले की जानकारी मिलते ही दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित एएसपी, सीएसपी और क्राइम की टीम मौके पर पहुंची है। साथ ही जांच के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर है और जांच जारी है।

Exit mobile version