जशपुर पुलिस की कस्टडी से भागे रेप के दो आरोपी: कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस वालों को दिया चकमा… SSP ने दो को किया सस्पेंड, SDOP करेंगे जांच

जशपुर। जशपुर में रेप के दो आरपी फरार हो गए। दोनों अपराधियों को पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए ले गई थी। इसी दौरान पुलिस कस्टडी से दोनों भागने में सफल रहे। इस लापरवाही के बाद जशपुर SSP शशि मोहन सिंह ने सख्त एक्शन लेते हुए ड्यूटी में तैनात दो पुलिस कर्मचारियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। पुलिस कप्तान IPS शशि मोहन सिंह ने आरोपियों की जल्द तलाश करने के निर्देश दिए है।

मिली जानकारी के अनुसार, 11 अप्रैल 2025 को धारा 376 IPC के 02 अपराधी नेलसन खाखा पिता पात्रिक खाखा एवं डिक्सन खाखा पिता ख्रिस्तोफर खाखा को जिला जेल जशपुर से पेशी हेतु कुनकुरी न्यायालय में ले जाया गया था। उक्त दोनों मुल्जिम को आर.क्र. 721 दिलीप बैरागी एवं आर.क्र. 110 विपिन तिग्गा के द्वारा न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया था।

सुनवाई पश्चात् उनके पूर्ण रूप से सतर्क न होने के कारण वापस लाॅकअप में लाने के दौरान उपरोक्त दोनों मुल्जिम उनके अभिरक्षा से चकमा देकर फरार हो गये, जो उनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है। इस गंभीर लापरवाही बरतने पर आर.क्र. 721 दिलीप बैरागी एवं आर.क्र. 110 विपिन तिग्गा को SSP जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा निलंबित कर रक्षित केन्द्र जशपुर संबद्ध किया गया है, नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित कर्मचारियों के विरूद्ध प्राथमिक जांच हेतु एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है।

 

Exit mobile version