दुर्ग संभाग में दो सड़क हादसे : गणेश झांकी देखने निकले थे तीन दोस्त, डिवाइडर से टकराई बाइक, एक की मौत, इधर मवेशी से टकराकर युवक की गई जान

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग में दो अलग-अलग हादसे में दो युवक की मौत हो गई। पहली घटना भिलाई तीन थाना क्षेत्र के जंजगिरी मोड़ के पास की है। बाइक में सवार होकर तीन युवक कल रात उरला से भिलाई गणपति की झांकियां देखने निकले थे। अचानक जजंगिरी के पास नेशनल हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर हादसे के शिकार हो गए।

इस हादसे में उरला निवासी 21 वर्षीय देवा साहू की मौत हो गई। वहीं दीपक पटेल और उमेश को गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही कुम्हारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शासकीय अस्पताल सुपेला के मॉर्च्युरी में शव को रखवाया है। वहीं घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दूसरी घटना बालोद जिले की है, जहां ग्राम देहान के पास सड़क पर बैठे मवेशी से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बीती रात की है। इस हादसे के बाद 5 माह के गर्वभती पत्नी की रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक का नाम टिकेश्वर साहू बताया जा रहा है, जो ग्राम हीरापुर का रहने वाला है। बालोद पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Exit mobile version