रायपुर में बजरंग दल के खंड संयोजक समेत दो युवकों की हत्या, आपसी विवाद में वारदात को दिया अंजाम, 6 गिरफ्तार

रायपुर. राजधानी रायपुर में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है. घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभांटा इलाके में दो युवकों की पत्थर से हमला कर हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा कि आपसी विवाद में कृष्णा यादव और सचिन बडोले की हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. उनका कहना है कि सचिन बडोले यहां का खंड संयोजक था. जब तक हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और कड़ी सजा नहीं दी जाती तब तक यहां से नहीं हटेंगे. कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर छत्तीसगढ़ में एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे.

Exit mobile version