UDFA CG टीम की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात: 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन… हेल्थ मिनिस्टर श्याम बिहारी जायसवाल ने दिया आश्वासन

रायपुर। UDFA CG टीम, जिसका नेतृत्व डॉ. हीरा सिंह और डॉ. गंधर्व पांडे कर रहे थे, ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल से मुलाकात की। इस अवसर पर डॉ. पीयूष श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

टीम ने निम्नलिखित मुद्दों पर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया :-

  1. नियमित डॉक्टर्स, जो पीजी पढ़ाई कर रहे हैं, को 3 वर्ष का सवैतनिक अध्ययन अवकाश दिया जाए।
  2. पीजी रेजिडेंट्स को 24 घंटे की ड्यूटी के पश्चात अवकाश दिया जाए, साथ ही सप्ताह में कम से कम एक अवकाश भी मिले।
  3. बांडेड डॉक्टर्स, जो पीजी पढ़ाई के लिए एडमिशन ले रहे हैं, के लिए NOC के लिए 25 लाख की प्रॉपर्टी शासन के अधीन रखने का प्रावधान हटाया जाए।

मंत्री ने उपरोक्त मुद्दों पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version