क्लब के बाहर नशे की हालत में मिली UK की महिला… इंजीनियरिंग के छात्र ने उठाया मौके का फायदा और ले गया अपने रूम… जबरन बनाए संबंध, दोस्त को तस्वीरें भेज कर बोला – कंडोम का इस्तेमाल करना भूल गया

क्लब के बाहर नशे की हालत में मिली UK की महिला, इंजीनियरिंग के छात्र ने उठाया मौके का फायदा

ब्रिटेन में एक भारतीय छात्र को नशे की हालत में महिला से रेप करने के आरोप में 6 साल की सजा सुनाई गई है. द डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार 20 साल के छात्र प्रीत विकल ने रेप करने से पहले पीड़िता की फोटो भी क्लिक की थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि प्रीत जिस महिला को अपने फ्लैट में ले जा रहा था, वह नशे में धुत्त थी.

बीबीसी के मुताबिक छात्र ने रेप की बात स्वीकार की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इंजीनियरिंग का छात्र पिछले साल जून में यूके में कार्डिफ क्लब के बाहर एक महिला से मिलने के बाद अपने कमरे में ले गया था, वहां उसके साथ रेप किया. कोर्ट ने कहा कि प्रीत विकल वेल्श की राजधानी में एक महिला से मिला, जो बेहद नशे की हालत में थी, लेकिन प्रीत ने महिला की इस हालत का फायदा उठाया.

अभियोजक मैथ्यू कोबे ने कहा कि विकल और पीड़ित एक-दूसरे को नहीं जानते थे, वह दोस्तों के अलग-अलग ग्रुप्स में वहां पहुंचे थे. कोर्ट में चलाए गए CCTV फुटेज में प्रीत को सुबह करीब 4 बजे पीड़िता को अपनी बाहों में और बाद में अपने कंधों पर ले जाते हुए दिखाया गया है.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि विकल ने इस घटना के बाद एक दोस्त को तस्वीर भेजी और चैट में कहा कि वह कंडोम का इस्तेमाल करना “भूल गया” था. जब महिला को होश आया तो वह पुलिस के पास पहुंची और उसने शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद प्रीत को अरेस्ट कर लिया गया.

द डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार लुईस स्वीट ने कहा कि उनका मुवक्किल दिल्ली के एक गांव का रहने वाला है. वह एक युवा व्यक्ति है, जिसने बहुत मेहनत की है. इतना ही नहीं उसने इंजीनियरिंग में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए स्क़ॉलरशिप हासिल की है. वह विश्वविद्यालय जाने वाला अपने परिवार का पहला सदस्य है.

साउथ वेल्स पुलिस के डिटेक्टिव कॉन्स्टेबल निक वुडलैंड ने बीबीसी को बताया कि प्रीत विकल एक खतरनाक व्यक्ति है, उसने एक नशे में धुत और कमजोर युवती का फायदा उठाया.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: व्यापम ने निकाली भर्ती, 8वीं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे....

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...