भिलाई। रिजर्वेशन के बाद भी मामा बिहार नहीं जाने की बात को लेकर भांजी ने पूछताछ करने पर आक्रोश में आए मामा ने भांजी के साथ विवाद करने लगा। इतने में जी नहीं भरा तो भांजी का गला दबाने का प्रयास किया है। शिकायत पर पुलिस ने मामा के खिलाफ धारा 294, 323 ,506 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि एम आई जी 1 /23 हुडको निवासी कृतिका यादव का मामा कौशल कुमार यादव अपने पुत्र हर्ष कुमार को मधेपुर जिला साहूगढ़ बिहार से भिलाई छोड़ने आया था। पुत्र को छोड़ने के बाद 12 जुलाई को आरोपी कौशल कुमार यादव का बिहार जाने का वापसी रिजर्वेशन था, लेकिन उस दिन मामला बिहार नहीं लौटे।
इसी बात को लेकर गुरुवार की रात को भांजी कृतिका ने उसे बिहार नहीं जाने का कारण पूछने लगी। तब मामा भांजी में खासी विवाद हो गई। मामा ने अपनी भांजी कृतिका को धक्का देकर गाली गलौज कर गला दबाने लगा था। उसे बचाने कृतिका का भाई अंकित बीच बचाव करने पहुंचा तो मामा ने उसके साथ भी मारपीट किया।