रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। कल 6 फरवरी को डोंगरगढ़ के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह आयेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह दोपहर 12.55 बजे चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ पहुंचेंगे। यहां वहां पर आचार्यश्री की समाधि पर श्रद्धा प्रकट करते हुए अष्टधातु से निर्मित 108 चरणों का लोकार्पण एवं समाधि गुरु मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मुख्य पंडाल में समाजजनों को संबोधित करेंगे।

आचार्य विद्यासागर समाधि स्थली चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ के अध्यक्ष विनोद जैन ’बडजात्या’, दिगंबर जैन चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष किशोर जैन एवं दिगंबर जैन सर्वोपयोगी धार्मिक न्यास मुंबई से प्रभात मुम्बई ने महा महोत्सव में देशभर से जैन समाज को आमंत्रित किया गया है।