भिलाई पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिया बड़ा बयान… राज ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत…

भिलाई। केंद्रीय न्याय सामाजिकता अधिकारिता राज्यमंत्री और महाराष्ट्र के दिग्गज नेता रामदास आठवले आज दुर्ग के दौरे पर थे, जहां उन्होंने भिलाई के सेक्टर 1 ऑडिटोरियम में आदिवासी महरा समाज के महासम्मेलन में शिरकत की जहां, महरा समाज के हजारों कार्यकर्ता और सामाजिक नेता मौजूद थे।

रामदास आठवले ने कहा कि समाजिक न्याय देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और महरा समाज की मांग को भी गम्भीरता से लिया जाएगा,आदिवासी महरा समाज के लिए बेहतर योजनाओ को लाया जाएगा, मेहरा समाज जाति के आधार पर एसटीएससी दोनों में किस कास्ट में होना चाहिए इसके लिए भी विचार और विमर्श करेंगे, तो कहीं समाज के उत्थान के लिए वे सीएम भूपेश बघेल से भी बात करेंगे, केंद्रीय मंत्री ने वर्तमान महाराष्ट्र के हालातों पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीति पर आठवले ने राज ठाकरे पर जमकर निशाना साधा और कहा की महाराष्ट्र में जो झगड़ा चल रहा है वो राज ठाकरे की देन है, राज ठाकरे ने ही झगड़े की शुरुआत की है।

मंदिर और मस्जिद का विवाद नहीं होना चाहिए, क्योंकि हम जिस देश में रहते हैं, वह संविधान के हिसाब से चलता है, भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाया गया संविधान इस देश में सर्वोपरि है और संविधान के हिसाब से हर व्यक्ति को हर तरह की आजादी भी है, रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र के विवाद पर अब वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे और उनसे बात भी करेंगे, क्योंकि नवनीत राणा को महाराष्ट्र की सरकार ने जेल में डाल दिया है तो वहीं बीजेपी के नेता किरीट सोमैया पर भी हमला हुआ जो कि सरासर गलत है, महाराष्ट्र में अब राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए, क्योंकि महाराष्ट्र की सरकार ठीक तरह से सरकार नहीं चला पा रही है।