बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. बलौदाबाजार जिले में अंजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए रिटायर्ड प्रोफेसर को सेक्स चैट में फंसाकर आरोपी ने ब्लैकमेल किया है. आरोपी ने वीडियो रिकॉर्ड कर बदनाम करने की धमकी देकर लाखों रुपए वसूल लिए. इस मामले में पीड़ित सेवानिवृत प्रोफेसर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के सेवानिवृत प्रोफेसर लोकनाथ ध्रुव ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसे अंजान नंबर से वीडियो कॉल आया, जिसमें उसे सेक्स चैट में फंसाया गया. कॉल रिकॉर्डिंग के जरिए आरोपी ने ब्लैकमेल कर 6.83 लाख रुपए वसूल लिए.

एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी है. उन्होंने ऐसे लोगों से सतर्क रहने और अनजान नंबरों से आए वीडियो कॉल से बचने की अपील की है. साथ ही किसी भी संदिग्ध घटना की सूचना तुरंत पुलिस और साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देने की सलाह दी है.