सयुंक्त यूनियन हुआ दो फाड़: कई बड़े पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा… BWU का थामा हाथ… श्रमिक नेता राजेश शुक्ला ने भी ली बीएसपी वर्कर्स यूनियन की सदस्यता

भिलाई। इस्पात श्रमिक मंच यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष शेख मेहमूद, उपाध्यक्ष रेजी कुमार नायर, वरिष्ठ सचिव संदीप नायडू, सचिव डी.के.सिहं, ने इस्पात श्रमिक मंच से इस्तीफा देकर बी एस पी वर्कर्स यूनियन की सदस्यता ली। इस अवसर पर मशीन शॉप से श्रमिक नेता राजेश शुक्ला ने भी बी एस पी वर्कर्स यूनियन का हाथ थामाl

एक स्वर में सभी ने BWU यूनियन एवं अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया। शेख महमूद के नेतृत्व में आज 25 से ज्यादा सदस्यों ने BWU के ऊपर विश्वास जताते हुए सदस्यता लिया। नए सदस्यों ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे प्लांट के वर्क्स एवं नॉन वर्क्स एरिया में बी  एस पी वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में कर्मियों के हित में बेहतर काम कर रही है। उज्जवल दत्ता कर्मचारियों की समस्याओं को बड़े फोरम में विश्वास एवं मजबूती से न केवल रखते हैं बल्कि उनका समाधान भी करते हैं। इस कारण सभी सदस्यों ने BWU यूनियन से जुड़कर खुशी व्यक्त की।

यहां यह ध्यान देने की है कि शेख महमूद न केवल इस्पात श्रमिक मंच के मुख्य आधार स्तंभ थे बल्कि  संयुक्त मोर्चा बनाने में भी  उनका अहम योगदान रहा l वो पीएफ कमेटी के भी सदस्य है l शेख महमूद और उनके टीम के साथ आने से बीएसपी वर्कर्स यूनियन को निश्चित रूप से लाभ होगा और भिलाई इस्पात संयंत्र में उनका. जनाधार और मजबूत होगा।

बी एस पी वर्कर्स यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मार्गदर्शक नोहर सिंह गजेंद्र एवं यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित बर्मन ने सभी नव आगंतुकों को पुष्प गुच्छ भेट कर और माला पहना कर  बीएसपी वर्कर्स यूनियन में उनका अभिवादन किया और सदस्यता दिलाने के साथ यह विश्वास व्यक्त किया कि उनके आने से बी एस पी वर्कर्स यूनियन को कर्मचारियों के हित में काम करने के लिए और भी बल मिलेगा और वह और मजबूती से अपनी बातों को प्रबन्धन के समक्ष रखेगा।
सभी ने एक ही बात कही कि भले ही वे किसी भी यूनियन से जुड़े रहे फिर भी उज्ज्वल दत्ता ने जब उनके स्वयं के ही यूनियन ने उनका साथ नहीं दिया ऐसे संकट के समय में हमेशा साथ दिया यह जानते हुए भी कि वो दूसरे यूनियन के सदस्य हैl

इस अवसर पर यूनियन के शिव बहादुर सिंह,दिलेश्वर राव,अमित वर्मन,सुरेश सिंह,विमलकांत पांडे,प्रदीप सिंह, मनोज डडसेना, कन्हैया लाल अहीरे, कृष्णामूर्ति,ऋषभ घोष,राजकुमार सिंह,दीपेश चुग, प्रवीण यादव,नरसिंह राव, रवींद्र सिंह, युवराज डहरिया आदि उपस्थित थे।

शेख मेहमूद के नेतृत्व में संदीप नायडू, डी के सिंह, रेंजी नायर,राजेश शुक्ला के अतिरिक्त भिलाई इस्पात संयंत्र के इन नियमित कर्मचारियों ने भी BWU यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। आज सदस्यता लेने वाले में प्रमुख नाम है माधव राव, खोमन साहू, अजीत बघेल, विवेकानंद सुर, खेत्रों, अरुण कुमार प्रसाद , मायाराम मीणा, देव कुमार चंदेल, बिसेलाल, सोमेश्वर राव, मोहम्मद जलालुद्दीन, योगेश यादव, शुक्ला प्रसाद खरे , भुवन लाल शोरी ,रूपेंद्र कुमार, अजीत बघेल, लल्लूराम ठाकुर, गुलाब पडित, रमेश सिंह और इंद्रपाल यादव l

Exit mobile version