भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में बुधवार को बीएससी अंतिम के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। इस परीक्षा में 94% विद्यार्थी सफल रहें। यह जानकारी देते हुए विवि के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि इस वर्ष बीएससी अंतिम की परीक्षा में 12095 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 11375 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 21 विद्यार्थी अनुपस्थित थे।
अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 197 है। अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों में वे विद्यार्थी शामिल है जिन्होंने कुल 09 प्रश्न पत्रों में से मात्र तीन या चार ही प्रश्नपत्र हल कर संबंधित परीक्षा केन्द्रों में जमा किये थे। कई विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
डॉ. पटेल ने बताया कि विद्यार्थियों की लापरवाही के कारण 375 विद्यार्थियों के परिणाम रोके गये हैं। इनमें से अधिकांश छात्रों ने या तो उत्तरपुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर अपने रोल नंबर नहीं लिखा है अथवा अपना रोल नंबर गलत लिखा है।
इन परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा प्रवेश पत्र तथा महाविद्यालय में उत्तरपुस्तिका जमा करने का प्रमाण, नामांकन क्रमांक आदि दस्तावेज सहित संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य के हस्ताक्षर सहित सील युक्त दस्तावेज विवि में जमा कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इसी प्रकार की रोल नंबंर संबंधी त्रुटियों के कारण बीकॉम अंतिम के 225 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम रोके गये थे जिसे बाद में परीक्षार्थियों द्वारा विवि में प्राचार्य से प्रमाणित सम्पूर्ण दस्तावेज जमा करने पर अधिकांश परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हो रहे हैं।
सेमेस्टर मई-जून 2022 के परीक्षा परिणाम भी घोषित होना शुरू हो गया है। घोषित परिणामों में एमएसडब्लयू चतुर्थ सेमेस्टर में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या कुल 25 है। इस परीक्षा में 100 प्रतिषत विद्यार्थी सफल रहे। एम. ए. गृहविज्ञान द्वितीय सेमेस्टर में 87 प्रतिषत्, एम.ए. गृहविज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम 100 प्रतिषत् रहा। एम.लिब. द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम 86 प्रतिशत इसी प्रकार एम.एस. डब्लयू द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा।
एमएससी गृहविज्ञान आहार एवं पोषण चतुर्थ सेमेस्टर में शत् प्रतिषत् विद्यार्थी सफल रहे। डॉ. पटेल ने बताया कि इस सप्ताह विवि और कई परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी में हैं।