मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार करने भिलाई पहुंची UP पुलिस: प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति की कर दी थी हत्या, किराए के माकन में रह रहें थे आरोपी, पति फरार, पत्नी गिरफ्तार; सुपेला पुलिस पर लापरवाही के आरोप; पढिए

भिलाई। उत्तरप्रदेश में प्रेमिका के साथ मिलकर प्रेमिका के पति की हत्या करने वाले फरार आरोपी भिलाई में छुपे हुए थे। जब उत्तरप्रदेश पुलिस उन दोनों को पकड़ने भिलाई पहुंची तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। दरहसल जिस तारकेश नाम के युवक को सुपेला पुलिस जुआ खिलवाने का आरोपी समझती थी वह हत्या का आरोपी निकला। उत्तरप्रदेश में उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। इसके बाद वो शांति नागर में किराय के मकान में प्रेमिका को दूसरी पत्नी बनाकर रह रहा था। सुपेला पुलिस के ऊपर आरोप लग रहें है की इस बात की जानकारी होने के बाद भी वह आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही थी। रविवार को जब उत्तर प्रदेश पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो भिलाई में हड़कंप मच गया।

सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा से बताया कि उत्तरप्रदेश पुलिस तारकेश नाम के युवक को पकड़ने भिलाई आई थी। उत्तरप्रदेश पुलिस तारकेश की दूसरी पत्नी आमना खातून को अपने साथ ले गई है। उसके खिलाफ उत्तरप्रदेश में कोई हत्या का आरोप है। सुपेला टीआई ने इसके आगे जानकारी होने से मना किया। आरोपी आमना खातून और उसका पति शमसेर अली (जिसकी हत्या की गई) दोनों भिलाई के फरीद नगर में रहते थे।

शमसेर अली के पिता लाल मोहम्मद उर्फ लल्लू ने बताया कि उनका पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला के सिराथू थाना अंतर्गत थोंद में है। उन्होंने अपने बड़े बेटे शमसेर अली की शादी गांव की लड़की आमना खातून से की थी। शमसेर ट्रक चलाता था और अपनी पत्नी के साथ भिलाई फरीद नगर में ही रहता था। तारकेश आदतन अपराधी है। उसने आमना को अपने प्यार में फंसा लिया। लगभग डेढ़ साल पहले तारकेश आमना को भगाकर ले गया। इसकी शिकायत भी परिजनों ने सुपेला थाने में दर्ज कराई थी। शमसेर आमना को किसी भी कीमत में लाना चाहता था। इसी के चलते आमना और तारकेश ने शमसेर अली को मौत के घाट उतार दिया।

लाल मोहम्मद ने आगे बताया कि आमना को भगाकर ले जाने के बाद शमसेर और तारकेश के बीच कई बार विवाद हुआ। इसके बाद तारकेश ने कहा उसकी पत्नी उत्तरप्रदेश में उसके गांव में है। आकर ले जा। लगभग एक साल पहले शमसेर अली उत्तरप्रदेश अपने गांव पहुंचा। वहां आमना ने उसे जंगल झाड़ी वाले क्षेत्र में मिलने बुलाया। इसके बाद गांव के अपने दो पुराने प्रेमियों और तारकेश के साथ मिलकर शमसेर की हत्या कर दी और लाश को पेड़ में फांसी से लटका दिया। अगले दिन सिराथू पुलिस ने लाश के पास शमसेर का ड्राइविंग लाइसेंस मिला और उसके सहारे उसके परिजनों को जानकारी दी गई। बाद में पीएम रिपोर्ट आई तो पता चला कि शमसेर की हत्या करके फांसी पर लटकाया गया है। इसके बाद उत्तरप्रदेश पुलिस ने तारकेश, आमना और दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। तब से लेकर आज तक तारकेश भिलाई में ही आमना के साथ रह रहा था।

शमसेर अली के परिजनों का कहना है कि आमना के भगाकर ले जाने का मामला सुपेला पुलिस में पहले से दर्ज था। इसके बाद उत्तरप्रदेश पुलिस एक बार और यहां आ चुकी है। तारकेश द्वारा हत्या करने की बात सुपेला पुलिस को पता थी, लेकिन उसने कभी उसे गिरफ्तार नहीं किया। सुपेला पुलिस तारकेश को एक दो बार जुआ खिलवाने और मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। उसके बाद वह जमानत लेकर फिर से बाहर आ गया और खुलेआम सुपेला थाना क्षेत्र में ही आरोपी पत्नी आमना के साथ रह रहा था।

ऐसा आरोप लग रहा है कि सुपेला पुलिस का एक सिपाही और तारकेश की अच्छी दोस्ती है। उसके गैरकानूनी कार्यों को आगे बढ़ाने में भी उस सिपाही का सहयोग रहता है। ऐसा कहा जा रहा है कि तारकेश के फरार होने में भी कहीं न कहीं सुपेला पुलिस की लापरवाही है। जिस समय उत्तरप्रदेश पुलिस उसे पकड़ने आई वह जुए की फड़ में था। सुपेला और उत्तरप्रदेश पुलिस उसे छठ घाट और उसके दोनों घरों में तलाश रही थी। इसी दौरान सूचना पाकर तारकेश फरार हो गया। हत्यारोपी तारकेश पहले से शादीशुदा है। पहली पत्नी के होते हुए भी उसने दूसरी शादीशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसाया और उसके पति को मौत के घाट उतारकर भिलाई में रह रहा था। पहली पत्नी जहां पुराने घर में रहती थी तो वहीं दूसरी पत्नी को शांति नगर में किराय के मकान में रखा हुए था।

Exit mobile version