नेशनल डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है। उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने बड़ा एक्शन लिया है। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम अहमद का एनकाउंटर कर दिया गया है। उत्तरप्रदेश एसटीएफ ने यह कार्रवाई झांसी में की है।
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद और गुलाम पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।