UPSC CSE 2023 Final Result Released: सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी… आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप, छत्तीसगढ़ से अनुषा पिल्लै को मिला 202 रैंक; एक क्लिक में चेक करें रिजल्ट…

फोटो कैप्शन – बाएं आदित्य श्रीवास्तव, दाएं अनुषा पिल्लै 

  • UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेकें करें रिजल्ट
  • उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

नेशनल डेस्क। संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE 2023) के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। सूची में कुल 1016 कैंडिडेट्स ने जगह बनाई है वहीं 355 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को प्रोविशनल रखा गया है। इस साल UPSC फाइनल रिजल्ट में देशभर में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान तीसरे पर अन्य रेड्डी और चौथ पर पी के सिद्धार्थ राजकुमार तथा पांचवें पर रूहानी है। कुल 1016 पदों में से सामान्य श्रेणी के 347, ईडब्ल्यूएस के 115, ओबीसी के 303, एससी के 165 और एसटी के 66 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। वरीयता के आधार पर अभ्यर्थियों को आईएएस, आईपीएस, इनकम टैक्स,रेलवे जैसी 24 विभागों की सेवाएं अलॉट की जायेंगी। अभी जो जानकारी सामने आ उसके अनुसार छत्तीसगढ़ से अनुषा पिल्लै को 202 रैंक मिली है, वो ACS रेणु पिल्लै की पुत्री है।

अनुषा पिल्लै

UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेकें करें रिजल्ट
UPSC ने अपनी ओफ्फिकल वेबसाइट upsc.gov.in पर एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से रिजल्ट्स की घोषणा की। UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट PDF डाउनलोड कर सकते हैं। UPSC द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, “संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितंबर, 2023 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के लिखित भाग और जनवरी-अप्रैल 2024 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर, नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की योग्यता सूची जारी की गई है।”

देखिये पूरा रिजल्ट :-

उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, “उम्मीदवार अपनी परीक्षाओं/भर्ती के संबंध में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण कार्य दिवसों पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 23385271/23381125/23098543 पर प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version