Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में फँसे सभी 41 मजदूर आए बाहर… 17 दिनों बाद खत्म हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, CM धामी और जनरल वीके सिंह मौजूद

उत्तरकाशी। जिस क्षन का इंतजार पूरे देश को था वो पल आ गया हैं। उत्तरकाशी के टनल में फँसे सभी 41 मज़दूरों को सफल तरीक़े से रेस्क्यू कर लिया गया हैं। 140 करोड़ देशवासियों की दुआएँ काम कर गई हैं। 17 दिनों के बाद टनल में फँसे मज़दूर खुला आसमान देख पाएँगे।

आपको बता देन की दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में 41 श्रमिक फँस गए थे। सुरंग के अंदर मेडिकल की टीम पहुंच गई है। मजदूरों के परिजनों को भी सुरंग के पास बुलाया है। परिजन मजदूरों के साथ अस्पताल जाएंगे।

उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से पहले मजदूर को करीब 7:55 बजे सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। मौके पर उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री जनरल VK सिंह मौजूद रहें। सभी मज़दूरों को एक-एक कर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा हैं।

Exit mobile version