रिसाली आशीष नगर पश्चिम में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन: एक ही दिन में 320 लोगों ने लगवाया टीका…

भिलाई। कोरोना से जारी जंग में समाज के लोग अपनी भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना से बचने के लिए लोग वैक्सीन के प्रति जागरूक हैं। जो अच्छी बात है। ये सोमवार को भी देखने को मिला। रिसाली निगम क्षेत्र के वार्ड-25 आशीष नगर पश्चिम में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुई। यहां पर कोविशिल्ड के 264 और कोवैक्सीन के 56 डोज लगाए गए। आशीष नगर पश्चिम के पार्षद मनीष यादव ने बताया कि, अमृत महोत्सव आज़ादी के 75वें वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मोदी सरकार द्वारा 75 दिन मुफ्त बूस्टर डोज लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 18 जुलाई सोमवार को सड़क 5 हल्बा शक्ति भवन मे कोविड टीकाकरण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

पार्षद मनीष ने बताया कि इस कैंप में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को corbevax, 15 से 18 को covaxine, 18 से 59 वर्ष को covaxin 1st और 2nd booster और कविशील्ड 1st और 2nd, booster लगाया गया। साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को 2nd तथा बूस्टर लगाया गया। टीकाकरण का लाभ वार्ड 25 आशीष नगर पश्चिम रिसाली के सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी के साथ-साथ हल्बा समाज के लोग भी पहुंचे। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद मनीष यादव, हल्बा समाज के अध्यक्ष मंथिर खलेंद्र अपने समाज के पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग रिसाली की टीम के साथ उपस्तिथ थे। यह जन कल्याणकारी कार्य वार्ड पार्षद मनीष यादव वार्ड 25 आशिष नगर पश्चिम रिसाली के द्वारा कराया गया है। उन्होंने अपील की है कि लोग वैक्सीनेशन में सहयोग करें और कोविड के खिलाफ जारी जंग में योगदान दें।

Exit mobile version