दुर्ग। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से भाजपा द्वारा मनाया जा रहे सेवा पखवाडा अभियान के तहत कल 10वे दिन एवं नवरात्रि के पहले दिन 26 सितंबर सोमवार को भाजपा के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा बीजेपी कार्यालय दुर्ग में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 03.30 बजे तक कोविड-19 का प्रथम, द्वितीय व बूस्टर डोज टीका लगाने विशेष वैक्सिनेशन अभियान आयोजित किया जाएगा।
इस वक्सीनशन अभियान में 12वर्ष के ऊपर सभी वर्ग के लोगो नि: शुल्क कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए जिला भाजपा ने जिला मंत्री दिनेश देवांगन, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, डॉ अनिल साहू झुग्गी झोपड़ी जिला अध्यक्ष दिलीप हिमा साहू को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है।

भाजपा नेताओं ने शहर के सभी नागरिकों से कोविड टीका लगाने की अपील करते हुए कहा हैं कि अभी कोरोना पूरी तरह समाप्त नही हुआ है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रत्येक नागरिको को फ्री वैक्सिन उपलब्ध कराया है। अब तक 2 सौ करोड़ से अधिक वैक्सिनेशन हो चुका जिसके तहत आजादी के अमृत महोत्सव में 75 दिन बूस्टर डोज फ्री किया गया है। जो 30 सितम्बर तक जारी रहेगा इसके बाद प्रीकॉशन डोज सशुल्क लगेंगे।